Polyhouse Subsidy in Rajasthan 2024 Apply Online: 95 फीसदी सब्सिडी किसानों को, पॉलीहाउस सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें? @rajkisan.rajasthan.gov.in

Polyhouse Subsidy in Rajasthan 2024 Apply Online: 95 फीसदी सब्सिडी किसानों को, पॉलीहाउस सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें? @rajkisan.rajasthan.gov.in

Polyhouse Subsidy in Rajasthan 2024 Apply Online @rajkisan.rajasthan.gov.in | पॉली हाउस प्रोजेक्ट pdf Rajasthan : अभी के समय में सरकारें किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए Rajasthan Horticulture Subsidy Scheme का शुरूआत किया है। राज किसान साथी पोर्टल रजिस्ट्रेशन का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने सभी किसान भाइयों को Poly House Subsidy in Rajasthan 2024 के तहत सब्सिडी देने का ऐलान किया हैपॉलीहाउस सब्सिडी इन राजस्थान के माध्यम से 95 फ़ीसदी सब्सिडी किसानों को दी जाएगी।

ग्रीन हाउस सब्सिडी इन राजस्थान के माध्यम से राज्य में पॉली हाउस की मदद से सरंक्षित खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। पॉली हाउस एक प्रकार से ग्रीन हाउस है, जिसमें विशेष पॉलिथीन चादरों का उपयोग करके पौधों को सुरक्षा प्रदान करती है। ये चादरें एक संतुलित वातावरण बनाए रखती है जिसमें फसलें आसानी से उगाई जा सकती हैं। How to apply for polyhouse subsidy in Rajasthan इन सभी जानकारी को हम विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैंPolyhouse subsidy in rajasthan 2024 apply online date का लाभ, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया क्या है?, इन सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए आपको हमारे आर्टिकल में अंत तक बने रहना होगा – 

Polyhouse Subsidy in Rajasthan 2024 Apply Online @rajkisan.rajasthan.gov.in – Overview

योजना का नाम राजस्थान पॉलीहाउस सब्सिडी योजना 2024
योजना की शुरुआत Rajasthan सरकार
योजना के लाभार्थी सभी KISAN
योजना से मिलने वाले लाभ 95 फ़ीसदी सब्सिडी
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट @rajkisan.rajasthan.gov.in

Read Also – 

Polyhouse Subsidy in Rajasthan 2024 Apply Online / पॉली हाउस सब्सिडी राजस्थान 2024 क्या है?

Polyhouse Subsidy in Rajasthan 2024 Apply Online (पॉली हाउस सब्सिडी योजना राजस्थान 2024) राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा How much subsidy on polyhouses in Rajasthan? का शुरूआत किया गया हैPoly House Subsidy in Rajasthan 2024 के तहत जो किसान पॉली हाउस की मदद से फसलों का उत्पादन करता है, उन्हें ग्रीनहाउस बनाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी। पहले यह सब्सिडी 50 फीसदी किसान भाइयों को दिया जाता था, लेकिन अभी के समय में यह राशि को बढ़ाकर 95 फीसदी कर दी  है।

Raj Kisan Portal Application Status का लाभ राजस्थान राज्य के लघु एवं सीमांत किसान भाइयों को दिया जाएगा। वहीं, अधिसूचित जनजाति क्षेत्र में रहने वाले सभी किसान भाइयों को Agriculture Department Rajasthan Subsidy के लिए पात्र होंगे। अगले दो वर्षों में सरकार किसानों को संरक्षित खेती करने के लिए लगभग ₹1000 करोड़ खर्च करने की योजना बना रही है।

हाल ही में राजस्थान सरकार ने राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत पॉली हाउस सब्सिडी योजना शुरू की है। इसका उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना और आधुनिक कृषि तकनीकों को बढ़ावा देना है। योजना के तहत विभिन्न आकार के पॉली हाउसों पर सब्सिडी दी जाएगी, जो 50%, 70% या 95% तक हो सकती है।

सब्सिडी दरें कुछ इस प्रकार हैं –

  • 500 वर्ग मीटर में ₹1060 प्रति वर्ग मीटर
  • 500 से 1008 वर्ग मीटर के लिए ₹935 प्रति वर्ग मीटर
  • 1008 से 2080 वर्ग मीटर के लिए ₹890 प्रति वर्ग मीटर
  • 2080 से 4000 वर्ग मीटर के लिए ₹844 प्रति वर्ग मीटर

इसके अलावा, शेडनेट हाउस के लिए ₹710 प्रति वर्ग मीटर की दर पर अनुदान मिलेगा।

Brbn tracking: बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड – BRBN @brbn.bihar.gov.in

Polyhouse Subsidy in Rajasthan 2024 Apply Online / पॉली हाउस सब्सिडी राजस्थान 2024 का लाभ एवं विशेषता क्या है?

Polyhouse Subsidy in Rajasthan 2024 Apply Online (पॉली हाउस सब्सिडी योजना राजस्थान 2024) का लाभ एवं विशेषता नीचे की तरफ दिए गए, कुछ इस प्रकार से हैं –

  • किसानों को पॉली हाउस निर्माण में कम खर्चा होगा।
  • कम क्षेत्र में बेहतर गुणवत्ता और अधिक उपज होगी।
  • पारंपरिक खेती की बजाय आधुनिक खेती को बढ़ावा मिलेगा।
  • सर्दी-गर्मी से फसलें सुरक्षित रहेंगी।
  • किसानों की आय में सुधार होगा, जिससे अर्थव्यवस्था को लाभ होगा।
  • किसान पूरे साल फसलें, फल, सब्जियाँ उगा सकेंगे।
  • राजस्थान पॉलीहाउस सब्सिडी योजना 2024 के तहत 2 सालों में 60,00 किसानों को लाभ मिलेगा।

Pm Krishi Vikas Yojana 2024 Apply Online: किसान के खेतों के विकास के लिए ₹50000 मिलेंगे अभी यहां से जाने पूरी बात

Polyhouse Subsidy in Rajasthan 2024 Apply Online / पॉली हाउस सब्सिडी राजस्थान 2024 के लिए आवश्यक कागजात क्या होंगे?

Polyhouse Subsidy in Rajasthan 2024 Apply Online (पॉली हाउस सब्सिडी योजना राजस्थान 2024) में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, आवेदक लाभार्थियों के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए, जो कि नीचे की तरफ दिए गए, कुछ इस प्रकार से हैं –

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जमाबन्दी नकल (6 माह से अधिक पुरानी नहीं हो)
  • मिटृटी व पानी की जांच रिपोर्ट
  • अनुमोदित फर्म का कोटेशन
  • सिंचाई स्त्रोत का प्रमाण
  • लघु, सीमांत, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कृषकों का सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

pmayg.nic.in gramin beneficiary: फ्री में 1 लाख 20 हजार रुपए की सहायता सभी निवासी अभी ले जाओ @https://pmaymis.gov.in

Polyhouse Subsidy in Rajasthan 2024 Apply Online /पॉलीहाउस सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें?

Polyhouse Subsidy in Rajasthan 2024 Apply Online पॉलीहाउस सब्सिडी राजस्थान 2024 का लाभ लेने के लिए, आवेदक लाभार्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उसके लिए नीचे की तरफ दिए गए, सभी चरणों को फॉलो कर ले –

Polyhouse Subsidy in Rajasthan 2024 Apply Online /पॉलीहाउस सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें?
Polyhouse Subsidy in Rajasthan 2024 Apply Online /पॉलीहाउस सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें?
  • उसके बाद आपको किसान के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको बागवानी विभाग के सेक्शन में ग्रीन हाउस के विकल्प पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से एक नया पेज खुलकर आएगा –
Polyhouse Subsidy in Rajasthan 2024 Apply Online /पॉलीहाउस सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें?
Polyhouse Subsidy in Rajasthan 2024 Apply Online /पॉलीहाउस सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें?
  • अब आपको इस पेज पर ‘आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें’ के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने किसान पंजीकरण लॉगिन पेज खुल जाएगा –
Polyhouse Subsidy in Rajasthan 2024 Apply Online /पॉलीहाउस सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें?
Polyhouse Subsidy in Rajasthan 2024 Apply Online /पॉलीहाउस सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें?
  • अब आपको ‘जन आधार नंबर या SSO आईडी’ के जरिए इस पेज पर लॉगिन करना होगा।
  • यहां आपके सामने पॉली हाउस योजना का आवेदन पत्र खुल जाएगा।
  • आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरकर सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • उसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।

Polyhouse Subsidy in Rajasthan 2024 Apply Online के तहत ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप आसानी से लाभ ले सकते हैं।

PM Surya Ghar Yojana 2024 Official Website: 300 यूनिट फ्री बिजली सभी लोगों को दिया जा रहा है, यहां से अभी ले जाएं फायदा

अगर आप लोगों को हमारे तरफ से यह लिखा हुआ आर्टिकल थोड़ा सा भी अच्छा लगा हो| तो कृपया आप लोग इस आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में अपना एक अच्छा सा कमेंट छोड़ें| जिससे हमको इस तरह के और भी आर्टिकल लिखने में मोटिवेट मिले| अगर आप लोगों को और भी इस तरह के लाभकारी योजना के बारे में जानना चाहते हैं| या फिर इस तरह के लाभकारी योजना को जानने में रुचि रखते हैं| तो हमारे होम मेनू में जाकर के इस तरह के और भी आर्टिकल को पढ़ सकते हैं| यहां तक पढ़ने के लिए आप सभी को धन्यवाद |

 

Leave a comment